Breaking News


 

बांदा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी की हुई मौत,मऊ, गाजीपुर और बांदा में बढ़ाई गई सुरक्षा!


न्यूज डेस्क: पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है,बताया जा रहा बांदा जेल में तबियत बिगड़ी के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसके 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी,वही मुख्तार अंसारी के मौत के बाद मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है, बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं, 



मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने कही ये बात


गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, मुख्तार ने बताया था कि जेल में उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया गया है, ऐसा दूसरी बार हुआ है,अफजाल अंसारी का आरोप है कि करीब 40 दिन पहले भी उन्हें जहर दिया गया था, हाल ही में 22 मार्च को उन्हें फिर से जहर दिया गया, जिसके कारण उनकी हालत खराब हुई और उन्हें बांदा मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था और आज चिकित्सकों द्वारा बताया गया की उन्ही मौत हो गई है।



मुख्तार पर दर्ज हैं 60 से ज्यादा क्रिमिनल केस


उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था मुख्तार अंसारी का नाम शामिल है वही मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित है।