Breaking News


 

दुनिया का एक ऐसा देश जहां सब्जियों के भाव में बिकती है लड़कियां, जान कर हो जाएंगे हैरान!


नेशनल डेस्क: दुनिया के कई देश जनसंख्या विस्फोट से पीड़ित है और जनसख्या पर लगाम लगाने के लिए नीति भी लागू किए जिससे जनसंख्या पर रोक लगाया जा सके, लेकिन कुछ देशों में इसका ऐसा प्रभाव पड़ा की वहा धीरे धीरे जनसंख्या वृद्धि दर कम हो गई, जिससे एक समस्या को सुलझाने के क्रम में दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो गई, हम जिस देश की बात कर रहे है वह देश चीन है जहां इस जनसंख्या नीति के कारण इस देश में लड़कियों की कमी हो गई,और यहां दूसरे देशों से लड़कियों की तस्करी का कार्य शुरू हो गया,वही लड़कियों को खरीदने के बाद इन पर जुल्म ढाए जाते हैं,इस तस्करी की शिकार एक लड़की ने बड़ी बहादुरी से अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया।



दरअसल आपको बताते चले कि उत्तर कोरिया की एक पीड़िता ओमनी पार्क ने बताया की वह अपने देश के तानाशाह शासन के खौफ से वह अपने मां के साथ भाग कर वह चीन पहुंच गई उसे उम्मीद थी कि वहां उन्हें अच्छी जिंदगी मिलेगी मगर चीन आने के बाद वह और उनकी मां मानव तस्करी का शिकार हो गईं ओमनी कुंवारी थी इसलिए उसे 25 हजार में बेच दिया गया।



ओमनी पार्क ने आगे बताया कि चीन में लड़कियों की कमी के कारण अब वहां लड़कियां खरीदी जा रही हैं, एक लड़की को पूरा गांव पैसे देकर खरीदता है, जिसके बाद पूरे गांव के लोग उसके साथ हैवानियत सारी की हदें पार कर देते हैं, ये सिलसिला तब तक चलता रहता है जब तक लड़की मर नहीं जाती, एक बार जब एक लड़की मर जाती है, तो दूसरी लड़की खरीद लाते है। वही सोशल मीडिया पर ओमनी की कहानी सुनकर लोगों के दिल कांप उठे चीन में चल रहे इस गंदे काम को लेकर लोगों ने इसकी खूब निंदा की।


वही ओमनी पार्क ने आगे बताया कि चीन में लड़कियों को इस तरह बेचा जाता है जैसे मंडी में सब्जी बेची जाती है,