Breaking News


 

IPS संकल्प शर्मा और पत्नी शालिनी अग्निहोत्री से थर थर कांपते हैं अपराधी, ऐसे शुरू हुई थी दोनो की प्रेम कहानी!


न्यूज डेस्क: देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी पास करने के बाद ट्रेनिग के दौरान कई अफसर जोड़े दोस्त बनते हैं और धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर दोनो अग्नि को साक्षी मानकर एक दूजे के हो जाते है,कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी है IPS संकल्प शर्मा और IPS शालिनी अग्निहोत्री की जिन्होंने यूपीएससी पास करने के बाद एक दूजे के हो गए, फिलहाल IPS संकल्प शर्मा की पोस्टिंग पोस्टिंग यूपी के देवरिया में है और IPS शालिनी अग्निहोत्री की हिमांचल में लेकिन इन दोनो IPS अधिकारियों का नाम सुनते ही अपराधी खौफ से कापने लगते है। और जुर्म का रास्ता छोड़ देते है।



दरअसल आपको बताते चले कि IPS संकल्प शर्मा 2012 बैच के अफसर हैं संकल्प शर्मा ने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई के बाद सिविल सर्विस की ओर रुझान किया वह नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं संकल्प तेज एक्शन लेने के लिए भी जाने जाते हैं बदायूं गैंगरेप मर्डर मामले में भी उन्होंने बिना देरी किए लापरवाह एसएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड किया था, लेकिन इस समय इनकी पोस्टिंग देवरिया जिले में है वही 2023 में पूरे प्रदेश को दहला देने वाली फतेहपुर घटना सामने आई जिसमे 6 लोगो की निर्मम हत्या हुई ,इस हत्या कांड में भी उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और सभी आरोपियों पर कार्यवाही कर उन्हे जेल का रास्ता दिखाया।



वही IPS शालिनी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश कैडर की अफसर हैं शालिनी अग्निहोत्री के नाम कई उपलब्धियां हैं, उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान 65वा बैच में सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी का खिताब अपने नाम किया था, वह सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर ट्रेनी अफसर घोषित की गईं ट्रेनिंग के बाद उन्हें होम कैडर हिमाचल दे दिया गया कुल्लू में उन्‍होंने एसपी का पदभार संभाला तो अपराधियों में दहशत हो गई, उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया दर्जनों को पकड़कर जेल पहुंचाया शालिनी अग्निहोत्री के नाम से हिमाचल के ड्रग माफिया थरथर कांपते हैं।