Breaking News


 

Success Stories:किसी मॉडल से कम नहीं यह IAS, 5 बार टूटा आईएएस बनने का सपना, छठे प्रयास में मिली सफलता


Success Stories: भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है UPSC की परीक्षा इसके लिए युवा वर्ग जी तोड़ कर मेहनत करता है और इसे पाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ता, यूपीएससी परीक्षा में लाखों युवा एग्जाम में बैठते है लेकिन 1 हजार के करीब ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही उम्मीदवार IAS प्रियंका गोयल के बारे बताने जा रहे जिन्होंने इस परीक्षा में 5 बार असफल हुई लेकिन हार नही माना और छठवीं बार पूरी तैयारी कर आखिर कार यह परीक्षा पास कर अपना IAS बनने का सपना पूरा किया।


दरअसल आपको बताते चले कि IAS प्रियंका गोयल का जन्म दिल्ली में हुआ है और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय से ग्रेजुएशन के दौरान बी.कॉम की डिग्री हासिल की है और ग्रेजुएशन के बाद ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी उन्होंने शुरू कर दी थी उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में, सिविल सेवा परीक्षा में 369वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ सफलता प्राप्त की और IAS ऑफिसर बन कर नाम रोशन किया, IAS प्रियंका ने कड़ी मेहनत कर अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट लोक प्रशासन में 292 अंकों के साथ सर्वोच्च अंक प्राप्त किए और फाइनल लिस्ट में, उन्होंने 193 के इंटरव्यू स्कोर सहित कुल 965 अंक प्राप्त किए थे।


इसके साथ IAS प्रियंका गोयल किसी फिल्म स्टार से कम नही है, वही उनके इंस्टाग्राम पर 192K फॉलोअर्स है, प्रियंका अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.