Breaking News


 

2024 election condidates: देवरिया और सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी और सपा इस प्रत्याशी को बना सकती है अपना उम्मीदवार?

रिपोर्ट: सत्य प्रकाश तिवारी newsclicktoday.com

न्यूज डेस्क: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर चुनाव मैदान में उतार चुकी है, तो कुछ लोकसभा सीटों पर बीजेपी और INDIA गढ़बंधन अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है, वही देवरिया और सलेमपुर लोकसभा की बात करे तो बीजेपी अभी देवरिया सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है तो वही सलेमपुर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, वही पूर्वांचल के इन दोनो सीटों को लेकर गहमा गहमी चल रही है और यह दोनो लोकसभा सीट बेहद ही पूर्वांचल के लिए खास माना जाता है। वही राजनीतिक जानकारों की मानें तो सलेमपुर लोकसभा पूर्वांचल के लिए बेहद माना जाता है क्यों की यह देवरहा बाबा की तपो भूमि है और यहां से जिस भी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीतता है उसकी सरकार बनती है देवरहा बाबा के ही आशीर्वाद से कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय केन्द्र में सरकार बनाई थी।


देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी का दो बार रहा कब्जा


दरअसल आपको बताते चले की देवरिया लोकसभा से लगातार दो बार बीजेपी ने अपना परचम लहराया है साल 2014 की मोदी लहर में यहां से भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कलराज मिश्र मैदान में उतरे, तो उन्‍हें बाहरी कहा गया, लेकिन जनता ने उन्‍हें जीताकर संसद भेज दिया, तब कलराज मिश्र ने लोगों को बताया कि वह बाहरी नहीं है, उनके पूर्वज देवरिया के ही थे वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे वर्तमान में वह राजस्‍थान के गर्वनर हैं, इसके बाद वर्ष 2019 के चुनाव में यहां से भाजपा ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा वह भी यहां से जीतने में कामयाब रहे, इससे पहले वर्ष 1996 और 1999 में भी यह सीट भाजपा के खाते में गई,लेकिन साल 1984 से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा सीट से अपना खाता नही खोल पाई है, हालाकि इस बार INDIA गठबंधन में यह सीट कांग्रेस को मिली है और कांग्रेस पार्टी इस बार अपने प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वही बीजेपी अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नही है, हालाकि यह कयास लगाया जा रहा है की बीजेपी दुबारा रमापति राम त्रिपाठी पर एक बार दाव लगा सकती है,लेकिन यह स्पष्ट नही कहा जा सकता है, क्यों की इस सीट को लेकर बीजेपी हाई कमान अभी बैठक कर रही है।


सलेमपुर लोकसभा से दो बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा का रहा कब्जा


वही सलेमपुर लोकसभा सीट की बात करे तो यहां से 2014 से लेकर 2019 तक बीजेपी का कब्जा रहा और यहां से रविन्द्र कुशवाहा बीजेपी के सांसद रहे, वही 2024 में बीजेपी ने एक बार फिर रविन्द्र कुशवाहा पर ही अपना दाव आजमाया है,वही इस लोकसभा सीट की बात करे तो 1984 के बाद यहां से कांग्रेस पार्टी अपना खाता नही खोल पाई है, हालाकि बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा के सामने इस बार चुनौती भी होगी क्यों की इस बार INDIA गठबंधन है, और यह सीट कभी समाजवादियों का गढ़ हुआ करती थी।


INDIA गठबंधन इस प्रत्याशी को बना सकती है अपना उम्मीदवार 


दरअसल आपको बताते चले की पूर्वांचल की सीटों में सलेमपुर लोकसभा सीट बेहद ही खास माना जाता है इसी को लेकर INDIA गठबंधन अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, और बीजेपी को कैसे मात दिया जाए इसको लेकर INDIA बैठक में जुटी है, वही सपा सूत्रों की मानें तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव इस सीट को लेकर कल लखनऊ में बैठक करने वाले है और सभी भूतपूर्व MLA और वर्तमान MLA को उन्होंने तलब किया है, सपा सूत्रों की मानें तो इस बैठक में दो प्रत्याशियों का नाम चल रहा है जिसमें पहले स्थान पर सपा के पूर्व विधायक रहे सुरेश यादव के लड़के ओपी यादव का नाम है, तो वही दूसरे स्थान पर पूर्व सांसद और सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी का नाम शामिल है।


सलेमपुर लोकसभा सीट की जानकारी


सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र दो जिलों बलिया और देवरिया में फैला हुआ है इस संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें- भाटपार रानी, सलेमपुर (अनुसूचित जाति), बेल्थरा रोड (अनुसूचित जाति), सिकंदरपुर और बांसडीह आती हैं, भाटपार रानी, सलेमपुर और बांसडीह विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा है,सिकंदरपुर में समाजवादी पार्टी का विधायक है और बेल्थरा रोड विधानसभा सीट SBSP के पास है,भाटपार रानी, सलेमपुर, सिकंदरपुर और बांसडीह विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं बिहार से लगती हैं, सलेमपुर लोकसभा सीट पर ब्राह्मण, कुशवाहा, मुसलमान और राजभर बिरादरी के वोटर्स की तादाद अच्छी-खासी है, सलेमपुर आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में गिना जाता है।