Breaking News


 

2024 LokSabha elections: BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, PM मोदी और CM योगी की हर राज्य में डिमांड!

 


न्यूज डेस्क: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार, मध्य प्रदेश, और पश्चिम बंगाल के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,नितिन गडकरी, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल है, वही मध्य प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा और पश्चिम बंगाल में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अमित मालवीय स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किए गए हैं, वही इसके साथ ही अन्य राज्यों में बीजेपी ने पार्टी के कई और नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया है, हालाकि पहले चरण के चुनाव में 25 दिन से भी कम समय बचे हैं,19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान होगा, जिसको लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुटी है।



बिहार में बीजेपी ने बनाया इन नेताओं को स्टार प्रचारक!

2024 लोकसभा को लेकर बीजेपी कोई कोर कसोर नही छोड़ना चाहती जिसको लेकर पार्टी हाई कमान लगातार बैठक कर रही है, वही पहले चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में बीजेपी ने उन नेताओं को भी मौका दिया है जिन्हे बीजेपी ने टिकट नही दिया है, बीजेपी ने इस में लिस्ट बिहार के अश्वनी चौबे को भी स्टार प्रचारक बनाया है, और अन्य चुनाव की तरह इस इस चुनाव में भी बीजेपी ने सैयद शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, संजय जायसवाल, रेणु देवी, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनिल वर्मा,निवेदिता सिंह, निक्की हेबरेन, और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्टार प्रचारक बनाया है।



मध्य प्रदेश में इन मुख्यमंत्रियों को बीजेपी ने बनाया स्टार प्रचारक!


वही बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक नारे दिया है इस बार 400 के पार इस नारे के तहत बीजेपी हर लोकसभा सीट पर अपना परचम लहराना चाहती है, इसके लिए बीजेपी जमीनी स्तर से कार्य कर रही है और मध्य प्रदेश में इस बार अपने कई मुख्यमंत्रियों को चुनाव मैदान में उतार उन्हे स्टार प्रचारक बनाया है, वही इस स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा को स्टार प्रचारक बनाया है, इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और सुरेश पचौरी को मध्य प्रदेश का स्टार प्रचारक बनाया है।



पश्चिम बंगाल से मिथुन चक्रवर्ती और अमित मालवीय को BJP ने बनाया स्टार प्रचारक


वही पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है, फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अमित मालवीय शुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वप्न दास गुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ टिर्की, देवाश्री चौधुरी सहित कई बड़े नेताओं को बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया है।